5 [ BEST ] Computer Tips And Tricks In Hindi & Secrets in 2022.
तो ये 5 Secret Computer Tips And Tricks In Hindi क्या है. तो चलिए बात करते है इन secretes के बारे में अगर आप इन सीक्रेट्स को सिख जाते है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ अलग ही अनुभव प्राप्त कर सकते हो और दुसरो से थोडा अधिक नॉलेज भी आपको रहेगा .
ये secret tricks हर किसी को पता नहीं होती है आप इनको अपने कंप्यूटर में जरुर उपयोग करे. यह आपके Experience को और भी ज्यादा बड़ा देगा.
1. Invisible Folder Or Folder Without Name
आपने अपने कंप्यूटर में फोल्डर तो बहुत सारे बनाये होंगे लेकिन क्या आपने अपने कंप्यूटर में ऐसा फोल्डर बनाया है? जो दिखाई नहीं देता हो लेकिन होता जरुर है जिसका कोई नाम भी नहीं रहता है ।
अगर आप चाहते हो की आपके personal फोल्डर को आपके कंप्यूटर में कोई भी नहीं देख पाए तो यह ट्रिक आपके काम आने वाली है।
अगर यह फोल्डर नहीं दिखेगा तो आप इसको ओपन कैसे करोगे इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपने उस फोल्डर को कहाँ बनाया है उस लोकेशन पर क्लिक करे। आपका फोल्डर ओपन हो जायेगा।
Invisible Folder बनाने के Steps
सबसे पहले उस लोकेशन पर जाये जहाँ आपको यह फोल्डर बनाना है. अब अपने mouse से Right Click करे.
Rename करने के लिए आपको अपने Keyboard से Alt Key को दबा कर रखना और साथ में 255 टाइप करें. और उसके बाद Enter Press करना है.
इसके बाद आपके फोल्डर का नाम गायब (Invisible) हो जायेगा और आपका बिना दिखने वाला फोल्डर बन जायेगा ।
2. Change Icon Of Folder
कंप्यूटर की यह ट्रिक भी फोल्डर से सम्बन्धीत ही है। इस ट्रिक में आप जानोगे की कैसे अपने फोल्डर को खुबसूरत और Attractive बनाया जाता है।
मतलब की आप अपने फोल्डर में अपना कोई भी फोटो लगा सकते हो या कोई भी अच्छी डिजाईन या कोई भी लोगो आदि को आप आसानी से अपने फोल्डर में लगा सकते है।
Steps To Create Attractive Folder
- इसके लिये Right Click करना है
- उसके बाद Properties पर क्लिक करना है।
- Properties पर क्लिक करने के बाद Customize Tab में क्लिक करना है।
- Customize Tab में change Icon पर क्लिक करना है।
- Browse… पर क्लिक करे उसके बात उस इमेज को सेलेक्ट करे जिसको फोल्डर पर show करना है।
- उसके बाद Open पर क्लिक करे और Ok करे And Apply पर क्लिक करे और Ok पर क्लिक करे दे।
बस आपके फोल्डर का Icon Change हो गया।
Note :- यहाँ पर आप जो भी image या Icon को set करना है उसका Extension ( .ico ) ही होना जरुरी है।
3. On-Screen Keyboard ( Virtual Keyboard )
अगर आपका Keyboard ख़राब हो गया है और इसकी वजह से आपका इम्पोर्टेन्ट काम रुक गया है । तो चिंता करने की कोई बात नहीं है इसके लिए भी आपके कंप्यूटर में एक Solution है ।
आपके कंप्यूटर में Virtual Keyboard होता है इसका उपयोग करके आप कोई सा भी काम जो की physical keyboard से होता है आप कर सकते हो।
सबसे पहले Start Menu में जाए ( यह कंप्यूटर के लेफ्ट साइड में नीचे के कोने में होता है जिस पर एक गोले के अन्दर चार रंगीन डिब्बे बने होते है) यह ट्रिक सिर्फ Windows यूजर के लिए ही है।
Uske baad Run ya Search Box me Osk Type kare . Or samne Osk aa jayega List me . Us par Click karna he.
aapke ke samne ek virtual keyboard open ho jayega niche screen pe dekh sakte he.
उसके बाद Run या Search Box में Osk टाइप करे और सामने Osk आ जायेगा लिस्ट में उस पर क्लिक करना है।
4. Invalid Name Folder
यह टिप्स भी फोल्डर से संबधित ही है इस टिप्स में आप जानोगे की बहुत सारे फोल्डर इसे होते है जिनको आप अपने कंप्यूटर में नहीं बना सकते हो।
अगर आप इन्हें बनाने की कौशिश भी करोगे तो आपको Invalid Masseg Box Show होगा लेकिन फोल्डर नहीं बनेगा।
इनको बनाने के लिए भी एक ट्रिक लगानी पड़ती है। जो निचे बताई जा रही है।
तो ये है वो नाम जिनके आप फोल्डर नहीं बना सकते हो इनको बनाने की ट्रिक यहाँ है।
con , aux , nul , lpt1 , lpt2 etc.
इन नामो के फोल्डर को आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर में नहीं बना सकते हो।
Inko banane ke liye aapko ek New Folder Create karna he . Phir usko Rename karna he.Rename karte time Alt Button ke sath me 255 Press karna he .
इनको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक New Folder, Create करना है फिर उसको Rename करना है.
Rename करते Time, Keybord के Alt, Button को दबा कर रखना है और 255 लिखना है.
उसके बाद Alt Button को छोड़कर con,aux जो भी फोल्डर के नाम ऊपर बताये गए उनको टाइप करना है और Enter Press करना है .
यह ट्रिक से आप फोल्डर बना सकते हो.
5. Replace AM and PM By your name in Clock
आपके कंप्यूट में जो टाइम शो हो रहा है वहाँ पर टाइम के बाद AM और PM Show होता है अगर आप चाहते हो की AM/PM की जगह पर आपका नाम दिखाई दे तो यह ट्रिक आपके काम आ सकती है।
अपने कंप्यूटर के Time Schedule में अपना नाम दिखाने के लिए निचे दी गयी Steps को Follow करें।
सबसे पहले Taskbar में Right Side में Time Or Date पर क्लिक करे।
Change time and date settings…. पर क्लिक करें।
Change date and time…. पर क्लिक करें।
Change Calendar Settings पर क्लिक करें।
फिर उपर Time पर क्लिक करें AM Symbol And PM Symbol में अपना नाम टाइप करें जो आप AM and PM की जगह पर दिखाना चाहते हो।
दोस्तों मेरे द्वारा बताई गयी Computer की Secrete Tips And Ticks कैसी लगी मुझे जरुर बताई और ये Secrete Trikcs अपने कंप्यूटर में जरुर अप्लाई करे|
Tags: Fact Fact story
Computer